बिहार के तीन SP ट्रेनिंग के लिए जायेंगे हैदराबाद, दूसरे पुलिस अधीक्षक को किया गया तैनात

PATNA: बिहार के 3 नव प्रोन्नत एसपी ट्रेनिंग में जाएंगे. इनमें दो जिलों के पुलिस अधीक्षक व एक रेल पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, रेल पुलिस अधीक्षक पटना अमृतेंदु शेखर ठाकुर और कैमूर के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा का प्रशिक्षण हैदराबाद में होगा.

तीनों आईपीएस अधिकारी  27 फरवरी से लेकर 6 अप्रैल 2023 तक राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग लेंगे. इन सभी का 44 वां इंडक्शन कोर्स होगा.गृह विभाग ने इनके जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रतिस्थानी की तैनाती की है. बक्सर एसपी मनीष कुमार की जगह विशेष शाखा के एसपी दीपक बरणवाल काम देखेंगे. वहीं पटना रेल पुलिस अधीक्षक का काम बीएमपी- के समादेष्टा प्रमोद कुमार मंडल संभालेंगे.जबकि कैमूर एसपी के तौर पर बीएमपी-2 के कमांडेंट हृदय कांत काम करेंगे.