बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिवहर में वैक्सीनेशन को लेकर अनोखा पहल, टीका लेनेवालों को दिया जा रहा है गिफ्ट हैम्पर

शिवहर में वैक्सीनेशन को लेकर अनोखा पहल, टीका लेनेवालों को दिया जा रहा है गिफ्ट हैम्पर

SHEOHAR : जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने को लेकर डीएम ने एक अनोखी पहल की हैं। जिसमे कई सामाजिक संगठन और कई एस्पॉंसर आगे आए हैं। 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीका लेने वाले 6 लाभार्थियों को कई प्रकार के गिफ्ट छह एस्पॉंसरों के द्वारा दिया गया है। जिसकी चर्चा चारो तरफ की जा रही हैं। कोविड टीका को लेकर यैसी पहल बिहार में पहली बार की गई हैं।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट के द्वारा 1 ग्राम सोना भोला प्रसाद को दिया गया,वही जीतू माझी को गैस कनेक्शन पूरे किट के साथ गौरव सागर भारत गैस एजेंसी के द्वारा दिया गया । सुमरिया देवी को प्रिंस ग्रामीण वितरक बसहिया शेख के द्वारा गैस कनेक्शन चूल्हा सिलेंडर किट के दिया गया। किरण देवी को सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा टेबल की सूटकेस दिया गया । जयलिसिया देवी को वाटर फिल्टर वाटर फॉर पीपल के द्वारा दिया गया। नजमा खातून को दवा विक्रेता संघ शिवहर के द्वारा स्टैंड पंखा दिया गया 

जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर ने बताया है कि इसका मकसद  है कि शिवहर जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण को बढ़ावा देना है। यह अगले 8 सप्ताह तक प्रत्येक शनिवार को चलेगा। आज से शुक्रवार तक जो 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीका लेंगे उनमें से डाटाबेस के आधार पर लॉटरी निकाल कर चयनित व्यक्तियों को पुनः अगले शनिवार को गिफ्ट दिया जाएगा। डीएम ने बताया है कि मार्च से लेकर अब तक जितने भी 45 वर्ष के अधिक लोग टीका लेने वाले लाभार्थी थे। उनके डेटाबेस के आधार पर प्रखंड स्तर पर चयनित किया गया था उन्हें विभिन्न एस्पॉंसरों के द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है।

डीएम ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि अगर 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो टीका लें, आप भी लॉटरी के माध्यम से चयनित हो सकते हैं और  आपको भी गिफ्ट दिया जा सकता है।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News