पटना में पत्नी की विदाई कराने के लिए पति ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, 30 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़कर लगाया पत्नी से मिलने की गुहार

पटना में पत्नी की विदाई कराने के लिए पति ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, 30 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़कर लगाया पत्नी से मिलने की गुहार

PATNA: पटना में पत्नी की विदाई को लेकर एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। युवक ने अपनी पत्नी को अपने साथ वापस ले जाने के लिए घंटो 30 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़कर ड्रामा किया है। बताया जा रहा कि युवक की पत्नी कई महीनों से अपने मायके में रह रही थी और ससुराल जाने से मना कर रही थी। जिसके बाद पति ने पत्नी की विदाई को लेकर अजीबो-गरीब हरकत किया है। 

दरअसल, यह मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक बांस घाट स्थित श्मशान घाट के 30 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़ गया और फिल्मी अंदाज में चीखने चिल्लाने लगा। जिसको देख लोगों को शोले फिल्म की याद फिर से तरो ताज हो गई। 

वहीं लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घंटों के मशक्कत बाद युवक को समझा बूझकर चिमनी से नीचे उतारा है। बताया जा रहा है कि युवक सेठी राम नालंदा निवासी है। जो अपनी पत्नी की विदाई मायके से नहीं होने पर नाराज चल रहा था। पत्नी से नाराज पति सेठी राम ने 30 फीट ऊंचे चिमनी पर चढ़कर घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया।

युवक बार बार अपनी पत्नी की बुलाने की मांग कर रहा था। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में उसकी पत्नी को बुलाया और समझा बूझकर उसे नीचे उतारा है। मिली जानकारी के अनुसार पति से तंग आकर पत्नी अपने मायके चली आई थी। हालांकि पति नाराज पत्नी पाकर खुश है। वहीं आगे ऐसी गलती दुबारा नहीं करने की बात कही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News