AURANGABAD : औरंगाबाद जिला मुख्यालय से लेकर रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में भारत बंद को सफल बनाने को लेकर बन्दी के पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया। यह मशाल जुलूस हरेंद्र कुमार, भोला चौधरी, लालदेव पासवान के नेतृत्व में यह जुलूस निकाला गया।
उन्होंने बताया कि भीम आर्मी सह अंबेडकर विचार मंच के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रिमी लेयर तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की कोटा में कोटा के फैसले में आरक्षण समाप्त करने की बात कहा है। वही कहा की वर्तमान भारत सरकार के द्वारा भारतीय संविधान में छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है। जिसको लेकर हमारे वरीय नेता ने कल यानी बुधवार को भारत बंदी का एलान किया है। इसी को सफल बनाने के लिए हम लोग बन्दी के पूर्व संध्या पर मसाल जुलूस निकाला है।
बताते चलें की जिला मुख्यालय पर गांधी मैदान से जुलूस निकालकर रमेश चौक के पास समाप्त हुआ। वही रफीगंज में रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास से शुरू होते हुए मुरली चौक तथा मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड में आकर समापन किया गया। इस जुलूस में दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे। अब यह देखना लाजमी होगा कि यह बंदी कल कितना असरदार होती है। क्योंकि कल बिहार में बिहार पुलिस की परीक्षा भी चल रही है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट