प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 100वां एपिसोड, बिहार में हो रहा है विशेष आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 100वां एपिसोड, बिहार में हो रहा है विशेष आयोजन

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं. रविवार 30 अप्रैल को यह कार्यक्रम अपने 100 एपिसोड पूरे कर लेगा. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने मन की बात नामक एक रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी. पिछले 100 एपिसोड में पीएम मोदी ने देश को कई प्रेरक संदेश देने और बहुविध महत्वपूर्ण उपलब्धियों तथा जागरूकता पहल को मन की बात के द्वारा देश के सामने पेश किया. अब 100 एपिसोड पूरे होने पर मन की बात को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है. 

राष्ट्रीय स्तर पर मन की बात को ऐतिहासिक बनाने के लिए रविवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे. देश को गौरवांवित करने वाले कई लोगों को अलग अलग राज्यों से इसके लिए विशेष तौर पर बुलाया गया है. सभी जिलों में छोटे छोटे स्तर पर कई आयोजनों की रुपरेखा तय की गई है. 

मन की बात के लिए बिहार भाजपा ने भी बड़ी तैयारी की है. प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां ऐपिसोड जिला स्तर पर उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए राज्य भाजपा के नेताओं ने अलग अलग जगहों पर कई खास तैयारी की है. 


Find Us on Facebook

Trending News