कटिहार- सावन पूर्णिमा को लेकर कटिहार के मनिहारी गंगा घाट में भोले भक्तों का तांता लगता है. महादेव के भक्त सावन पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में स्नान कर गंगाजल लेकर अपने इलाके के शिवलायो में जल अभिषेक करते हैं. लगभग तीन लाख से अधिक लोग पूरे सीमांचल के साथ-साथ नेपाल से भी मनिहारी गंगा घाट पहुंचते हैं.
ऐसे में गंगा तट पर भोले भक्तों के लिए गंगा स्नान के लिए विशेष बैरिकेटिग, महाजाल के साथ-साथ तमाम व्यवस्था मनिहारी नगर पंचायत के तरफ से किया है ताकि गंगा स्नान के समय कोई अनहोनी ना हो.
इसके अलावा प्रशासन के तरफ से एसडीआरएफ के टीम और गोताखोर भी तैनात किया गया है, कटिहार के मनिहारी गंगा घाट में मनिहारी नगर पंचायत के तरफ से किये गए व्यवस्था पर मनिहारी के मुख्य पार्षद और अन्य वार्ड पार्षदों खुद नाव से देख रेख कर दूर दूर से भोले के भक्तो को सावधान कर रहे है वही घाटों में व्यवस्था बेहर होने से भोले के भक्त काफी खुश दिख रहे है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह