मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना देखने को मिलती है वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालू भीखनपुरा मोड के पास की है जहां देर रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की दी जिसके बाद सुचना मिलते ही मौके पर सदर थाना में कार्यरत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वही मामले में पूछे जाने पर सदर थाने में कार्यरत डायल 112 के चालक हवलदार नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि पहले सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच गया और डेड बॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जा नगर गांव निवासी सिंघेश्वर महतो के 45 वर्षीय पुत्र मनोज महतो के रूप में हुई है वही पुलीस मामले की जांच कर आगे का कारवाई में जुट गई है.