14 वर्षों का इंतजार खत्म, आज से मशरख-महाराजगंज रेलखंड पर दौड़ेगी ट्रेन

CHAPRA/SIWAN : सारण और सीवान जिले के बीच मशरख-महाराजगंज रेलखंड पर आज से ट्रेनों का परिचालन शुरु हो जायेगा। पिछले 14 वर्षों से लोग इस खंड पर रेल परिचालन का इंतजार कर रहे थे।
करीब 412 करोड़ की लागत से नवनिर्मित महाराजगंज-मशरख रेलखंड का उद्घाटन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आज रविवार को अपराह्न 3 बजे करेंगे।
19 फरवरी 2004 को तत्कालीन रेलमंत्री और वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की मांग पर इसका उद्घाटन किया था। रेल परिचालन शुरू हो जाने से क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति मिलने की संभावना है।
वहीं महाराजगंज के लोगों को छपरा-थावे आने-जाने का एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग सुलभ हो जायेगा। तकरीबन तीन माह पूर्व इस रेलखंड पर रेल परिचालन का ट्रायल हुआ था, जो सफल रहा। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलराज्य मंत्री अपराह्न 3 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।