KATIHAR : कटिहार में बीएमपी-07 में आज दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया। 2023 के इस परेड समारोह में 10 प्लाटून के 981 पुरुष जवानों का ट्रेनिंग 329 दिन में पूरा हुआ। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद शानदार पासिंग आउट पैरेड का आयोजन हुआ। इस पैरेड समारोह में मुख्य रूप से पूर्णिया आईजी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
उन्होंने सभी पुलिस जवानों को शपथ दिलाते हुई सभी जवानों को शुभकामना देते हुए भविष्य में बिहार के लिए बेहतर सेवा देने का अपील किया। वहीँ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -07 दीक्षांत परेड समारोह समाप्त होने के बाद ट्रेनिंग कंप्लीट करने वाले जवान और उनके परिवारों में गजब का खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
बिहार के सुदूर इलाके से आए पुलिस जवान और उनके परिजन इस पल को लेकर भावुक और उत्साहित थे। परिजनों ने कहा की आज उनके बेहद ख़ुशी हैं। उनके बच्चे अब ट्रेनिंग पूरी कर आम लोगों के जान माल की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट