बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चार धाम की यात्रा करना होगा आसान, मोदी सरकार इस प्रोजेक्ट पर कर रही है काम

चार धाम की यात्रा करना होगा आसान, मोदी सरकार इस प्रोजेक्ट पर कर रही है काम

Desk : बहुत जल्द ही चार धाम की यात्रा आसान हो जायेगा। श्रद्धालु रेल मार्ग से ही चारो धाम की यात्रा कर सकेंगे। भारतीय रेल करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए चार धाम की यात्रा और भी आसान बनाने जा रही है। 

हिन्दू धर्म में चारधाम यात्रा का विशेष महत्व है। इन पवित्र धामों तक श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए मोदी सरकार चारधाम प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत चारधाम को रेल मार्ग से जोड़ने का काम किया जाएगा। 


भारतीय रेल चार धाम को रेलमार्ग से कनेक्ट करने के लिए इन दुर्गम क्षेत्रों में चार रेल लाइन बिछाएगी जिसकी कुल लंबाई 327 किलोमीटर होगी।

उत्तराखंड की पवित्र वादियों में स्थित गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु आने वाले समय में रेल मार्ग से पहुंच सकेंगे। यह रेल लाइन देहरादून, पौड़ी, टेहरी गढ़वाल, चमौली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी से होती हुई गुजरेगी।
 
 
 

Suggested News