PATNA: बिहार से देश की राजधानी दिल्ली तक सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी ख़बर है। जल्द ही मुज़फ़्फ़रपुर से आनंद विहार के लिए एक और क्लोन एक्सप्रेस की परिचालन शुरू की जायेगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने आदेश जारी करके बताया कि इस ट्रेन का परिचालन 24 अगस्त से शुरू होगा और छह सितंबर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी। यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए साढ़े 22 घंटे में आनंद विहार पहुंचेगी।
इसमें आठ जनरल और सात स्लीपर समेत 17 डिब्बे होंगे। 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन मुजफ्फरपुर से सुबह 6.30 बजे खुलेगी, जो अगले दिन सुबह पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह मोतीपुर, मेसही, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
जबकि, 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर का परिचालन 25 अगस्त से सात सितंबर तक होगा। यह आनंद विहार टर्मिनल से सुबह सात बजे खुलेगी। अगले दिन अहले सुबह चार बजकर 50 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मालूम हो कि यह मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए खुलने वाली यह दूसरी क्लोन ट्रेन है। पहली ट्रेन 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस है, जो मुजफ्फरपुर से रोज डेढ़ बजे आनंद विहार के लिए खुलती है। यह हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर होते हुए आनंद विहार जाती है।
बता दें कि बिहार से प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में यात्री दिल्ली जाते हैं। उनके आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर रेलवे ने एक और क्लोन एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों का दिल्ली तक सफर करना आसान होगा। रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों में खुशी का माहौल है।
पटना से रीतिक की रिपोर्ट