SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी में लोकसभा चुनाव रोचक हो गया है। पांचवे चरण में यहाँ 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर आज भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्याम नंदन किशोर प्रसाद ने अपना निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।
भाजपा में पदस्थापित होने के बाद घोषणा के बाद श्याम नंदन के निर्दलीय नामांकन से एनडीए खेमे में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। बता दे की सीतामढ़ी से एनडीए गठबंधन से जदयू के टिकट पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर खड़े है।
बताया जा रहा है की सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर का मुकाबला इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी डॉ अर्जुन राय के साथ है। लेकिन भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नामांकन के बाद चुनाव त्रिकोणीय लड़ाई में बदल गया है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट