चार स्कूली बच्चों और एक बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला; दो की मौत, तीन घायल

 चार स्कूली बच्चों और एक बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला; दो की मौत, तीन घायल

बिहार के अरवल में सुबह-सुबह बड़ी घटना हुई है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहे चार बच्चों और एक बुजुर्ग को कुचल दिया। इस दौरान दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो छात्रा और एक बुजुर्ग घायल हो गए। घटना मेहंदिया थाना क्षेत्र के मारईला गांव की है, जहां NH-139 पर हादसा हुआ। 

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग चारों बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। घायलों का इलाज जारी है। घटना से गुस्साए लोग फिलहाल सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अरवल में सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी।

Find Us on Facebook

Trending News