LATEST NEWS

कटिहार में घर में सो रहे दो बच्चे जिंदा जल गए, मौत से इलाके में पसरा मातम

कटिहार में घर में सो रहे दो बच्चे जिंदा जल गए, मौत से इलाके में पसरा मातम

कटिहार में दिल दहला देने वाली घटना खटी है.  यहां  आग में झुलस कर दो बच्चे की मौत हो गई है जबकि आग में एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया जिसको इलाज के लिए भर्ती किया गया है. 

घटना  कदवा थाना क्षेत्र के भर्री वार्ड नंबर 11 का है. इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यह परिवार ग्रुप लोन के कहर का शिकार था, साथ ही परिवार का मुखिया यानी मृतक बच्चों के पिता दिनेश कुमार शराब के आदि हो चुके थे.

देर रात के इस घटना के बाद स्थानीय लोग के सहयोग से पुलिस दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे मे ले लिया है जबकि झुलसे हुए घायल बच्चे का इलाज जारी है, पूर्व मुखिया दिलीप यादव पूरे मामले पर जांच की मांग कर रहे हैं.


Editor's Picks