बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिउतिया स्नान के दौरान दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जिउतिया स्नान के दौरान दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

KAIMUR : जिउतिया पूजन करने के दौरान तालाब और नदी में स्नान करने के समय अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक बच्चा और एक बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर में नदी में स्नान करने गई छात्रा की डूबने से मौत हो गयी. वहीँ चैनपुर थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव में तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. 

दोनों घटनाओं से परिवार में मातम का माहौल छा गया है. ज्ञात हो कि अपने पुत्र के दीर्घायु  होने के लिए माताएं जिउतिया व्रत करती हैं. दिनभर निर्जला रहने के बाद शाम को व्रती माताएं तालाब या नदी में स्नान करने के लिए जाती हैं. स्नान के बाद घाट पर पूजा अर्चना करती हैं. इस दौरान वे भगवान से अपने पुत्र के दीर्घायु  होने की कामना करती हैं. 

इस व्रत में चील और सियार के कथा काफी प्रचलित है. जिसे व्रती महिलाएं सुनती हैं. इस दौरान यदि आसमान में चील नजर आ जाए तो महिलाएं उसे गुहार लगाती है कि वह भगवान से जाकर बता दे कि अमुक की माता जिउतिया व्रत की हैं.

कैमूर से देवव्रत की रिपोर्ट 

Suggested News