बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार का बड़ा निर्णय, NMCH के बाद बिहार के 2 और मेडिकल कॉलेज में सिर्फ कोरोना मरीज का होगा इलाज

बिहार सरकार का बड़ा निर्णय, NMCH के बाद  बिहार के 2 और मेडिकल कॉलेज में सिर्फ कोरोना मरीज का होगा इलाज

पटना : पूरे भारत में कोरोन के बढ़ते कहर को देखते हुए बिहार सरकार भी ऐहतियातन हर जरूरी कदम उठा रही है. बिहार सरकार ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार ने एनएमसीएच के अलावा सूबे के दो और अस्पतालों में केवल कोरोना के मरीजों का इलाज करवाने का फैसला लिया है.

खबर के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी है कि एनएमसीएच के अलावा भागलपुर का JLNMCH और गया का ANMCH दोनों अस्पतालोंं में केवल कोरोना के मरीजों का इलाज होगा.

आपको बता दें कि पूरे देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. पूर देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4400 से ज्यादा हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 114 तक पहुंच गया है, वहीं बिहार में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि 34 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 

बिहार सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों का चयन कर रही है जहां केवल कोरोना से जुड़े मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

Suggested News