बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना से दौड़ेगी दो और समर स्पेशल ट्रेन, जानें किस रूट के लोगों को मिलेगी सुविधा

पटना से दौड़ेगी दो और समर स्पेशल ट्रेन, जानें किस रूट के लोगों को मिलेगी सुविधा

PATNA : गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को भांपते हुए रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि इन ट्रेनों में मंगलवार को दो और नई गाड़ियां जोड़ी गईं हैं.

उन्होंने कहा कि अब तक 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना जारी की जा चुकी है. इसी क्रम में पाटलिपुत्र-पटना-डीडीयू जंक्शन प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर और बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी यानी अप और डाउन में समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ियों में सीट्स से लेकर रिजर्वेशन की समस्या हो जाती है. गर्मी की छुट्टी में लोग घूमने जाते हैं तो छात्र अपने घर आते हैं. इस वजह से ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है और इस समस्या के निराकरण के लिए रेलवे ने यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए दो ट्रेनें जोड़ी हैं।

इस रूट पर दौड़ेगी दो नई ट्रेन

1.05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 5 मई से 26 मई तक।

2. 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 6 मई से 27 मई तक

Suggested News