बिहार से दो राज्यसभा सदस्य चुनाव जीतकर पहुंचे लोकसभा, उपचुनाव को लेकर तेज हुई सरगर्मी, बीजेपी और आरजेडी इनको दे सकती है मौका

PATNA : लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश में कई राज्यसभा सांसद और विधायकों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। जिसमें कईयों को सफलता हाथ लगी है तो कई बैरंग वापस हो गए हैं। कुल मिलकर देश में 10 राज्यसभा सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करायी है। जिससे उनकी सीटें खाली हो गयी है। अब फिर से इन सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे।
बिहार में भाजपा और राजद से एक एक सीटें खाली हुई हैं। जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने नवादा ने अपनी जीत दर्ज करायी है। जिनका कार्यकाल अभी दो साल बचा था। वहीँ राजद से मीसा भारती ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट अपनी जीत दर्ज करायी है। जिनका राज्यसभा का कार्यकाल अभी चार साल बचा था। इन दोनों के चुनाव जितने के बाद यहाँ फिर से चुनाव कराये जायेंगे।
अब सवाल उठता है की राजद और भाजपा से इन सीटों पर किसको फिर से उम्मीदवार बनाया जायेगा। हालाँकि बताया जा रहा है की मीसा भारती के चुनाव जितने से उनके परिवार के ही किसी सदस्य को राज्यसभा भेजा जा सकता है। ऐसे में मीसा के बाद रोहिणी बचती हैं, जो सारण से चुनाव हार गयी है। हालाँकि अभी इस मामले को राजद की ओर से कोई फैसला नहीं किया गया है। वहीं बीजेपी की बात करें तो माना जा रहा है की एक महीने बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके बाद इस मुद्दे पर कोई फैसला किया जायेगा।
लेकिन कयास लगाया जा रहा है की केंद्र की मोदी सरकार में बिहार से किसी राजपूत को मंत्री नहीं बनाया गया है। इसकी भरपाई किसी राजपूत समाज के व्यक्ति को राज्यसभा भेज कर किया जा सकता है। इसमें सबसे पहले नाम आता है आर के सिंह का, जो आरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। दूसरी चर्चा गोपाल नारायण सिंह की है। जो पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीँ तीसरा नाम सुशील कुमार सिंह का है, जो औरंगाबाद लोकसभा सीट से राजद के अभय कुशवाहा से चुनाव हार गए हैं।
वंदना शर्मा की रिपोर्ट