पटना में दो युवकों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

PATNA : पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जा रहे हैं।  मामला पटनासिटी के बायपास थाना क्षेत्र में सामने आया है। 


जहाँ शीतला माता मंदिर के पास अपराधियो ने दो युवकों को गोली मार दी है। जिसमे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज़ हेतू निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बारे में जो बातें छन कर आ रही है वह यह है कि दोनो युवक कंकड़बाग से पटनासिटी दादरमंडी के लिए लौट रहे थे। 

इसी बीच अगमकुआं के शीतला मन्दिर के पास युवक के सिर में गोली मार दी गईं। जिसकी वजह से चन्दन नामक युवक की  मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालाँकि पुलिस को मामले की सूचना दी जा चुकी है। 

जिसके बाद मौके पर एक कारतूस भी बरामद होने की सूचना है। फिलहाल युवक को गोली मारनेवाला कौन है और क्यो घटना को अंजाम दिया गया। यह तो अपराधी के पकड़ में आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा। फ़िलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट