बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'मांझी' का यू-टर्न ! शिक्षकों की पोस्टिंग में 'मोटा माल' लेने का आरोप लगाने वाले पूर्व CM का बदला मन-मिजाज, अब KK पाठक का किया गुणगान, कहा- वे अद्वितीय काम कर रहे

'मांझी' का यू-टर्न ! शिक्षकों की पोस्टिंग में 'मोटा माल' लेने का आरोप लगाने वाले पूर्व CM का बदला मन-मिजाज, अब KK पाठक का किया गुणगान, कहा- वे अद्वितीय काम कर रहे

PATNA:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. कई ऐसे मौके आए जब उनका बयान ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया. पूर्व सीएम 'मांझी' बिहार में चल रही शिक्षक नियुक्ति-पोस्टिंग को लेकर गंभीर सवाल उठा चुके हैं. नीतीश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार, शिक्षक नियुक्ति कराने का पूर्ण जिम्मा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को दे रखी है. केके पाठक के नेतृत्व में नव नियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग में घोटाले के आरोप लगा चुके पूर्व सीएम मांझी ने अब पलटी मार दी है. मांझी अब केके पाठक के गुणगान में जुट गए हैं. के.के. पाठक के कार्यों का गुणगान करना सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करना हुआ. क्यों कि केके पाठक के खिलाफ सत्ताधारी गठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी राजद है, इसके अलावे माले,कांग्रेस भी केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. भाजपा भी केके पाठक के खिलाफ में ही आवाज बुलंद करती है. ऐसे में हम के संरक्षक जीतन राम मांझी का केके पाठक के कार्यों को अद्वितीय बताना, उनका एक बार फिर से मन-मिजाज बदलने के तौर पर देखा जा रहा है. 

पाठक साहब अद्वितीय काम कर रहे- मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के समर्थन में 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उनकी प्रशंसा की गई है. साथ ही उनसे एक और काम करने की सलाह दी गई है. जीतन राम मांझी ने लिखा है, '' वैसे तो के के पाठक साहब शिक्षा के दिशा में अद्वितीय काम कर रहें हैं. पर यदि वह एक काम और कर दें तो शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हो जाएगा. “मुख्य सचिव का बच्चा हो या चपरासी का,विधायक का बच्चा हो या मंत्री का,सरकार से वेतन उठाने वालों के बच्चे सरकारी स्कूल में ही पढेगें।''

16 नवंबर को मांझी ने कहा था- अब शिक्षकों की पोस्टिंग में भी घोटाला

16 नवंबर 2023 को यही जीतनराम मांझी ने शिक्षा विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए थे. शिक्षक नियुक्ति के बाद शिक्षकों की पोस्टिंग में धांधली को लेकर खूब बोला था. शिक्षक बहाली-पोस्टिंग में जीतनराम मांझी ने मोटा माल लेने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के बहाने नीतीश-तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला था. तब पूर्व सीएम ने कहा था कि पता नहीं सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खाते हैं या नोट.... मांझी ने कहा था कि मोटा माल लेकर बाहर राज्यों को शिक्षकों की पदस्थापना शहरों में कर बिहारी शिक्षकों को गांवों में भेजा जा रहा है. पैसे में बहुत शक्ति होती है भाई....

Suggested News