बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेमिसाल उपलब्धि : यूईएम को मिला NPTEL परीक्षा के लिए संपूर्ण राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए सर्वोच्च रैंक का दर्जा

बेमिसाल उपलब्धि : यूईएम को मिला NPTEL परीक्षा के लिए संपूर्ण राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए सर्वोच्च रैंक का दर्जा

JAIPUR : यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) जयपुर विश्वविद्यालय को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगातार 3 वर्षो से NPTEL परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए सर्वोच्च (रैंक 1) का दर्जा दिया गया है। 

यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर विश्वविद्यालय शुरुआत से ही अपनी प्लेसमेंट सेल माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी छात्रों के लिए औसतन 1 से 2 नौकरियां लगातार प्रदान करता आ रहा है।

डॉ चटर्जी ने कहा की यह साल यूनिवर्सिटी के लिए अनेकों तरह की उपलब्धियां लेकर आया है। उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि भारत सरकार की - NPTEL परीक्षा पहल जो 7 IIT और IISc बैंगलोर के साथ मिलकर पिछले तीन सत्रों से आयोजित करता आ रहा है के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यूईएम जयपुर को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा दिया गया है। 

यू.ई.एम जयपुर ने ग्लोबल एजुकेशन समिट, 2019 में "सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट के साथ विश्वविद्यालय" का ख़िताब जीता है। यू.ई.एम जयपुर ने एशिया एजुकेशन समिट, 2019 में "सर्वश्रेष्ठ संस्थान अनुसंधान" का ख़िताब जीता है। इसके अलावा यू.ई.एम जयपुर का छात्र गेमिंग कंसोल (एमनट्रॉन कंसोल कंसोल) विकसित करके IEEE मेकर प्रोजेक्ट, IEEE, USA में विश्व चैंपियन बन गया है।

छात्रों का शानदार प्लेसमेंट

यू.ई.एम जयपुर के छात्रों ने 2019 में फिर से शानदार प्लेसमेंट ऑफर हासिल कर एक नयी उपलब्धि कायम की हैं। डॉ चटर्जी ने बताया की प्लेसमेंट अप्रैल, 2019 (प्लेसमेंट सीजन के 6 महीने अभी भी शेष है) में 123.22% (प्लेसमेंट के लिए इच्छुक छात्रों की संख्या की संख्या के अनुपात में) है। 

इन कंपनियों में मिली प्लेसमेंट

उन्होंने बताया कि यू.ई.एम जयपुर के 3 छात्रों को 12 लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी के प्रस्ताव मिले, और 24 छात्रों को 3 से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले। यू.ई.एम जयपुर के विद्यार्थिओं को प्लेसमेंट देने/भर्ती  करने वाली कंपनियों में TCS, Cognizant, Wipro, Aimil Ltd, Agile Infoways, Appcino, Franciscan Solutions, MKC Infrastructure, Trinity Global Tech, TNS, Kriti Technologies, Linkruit, Ramya Reprogicic Pvt Ltd, Prototech Solutions, Atmecs, Apatara, Elektrolite Power, Atgraph Technologies, Mangg। 

इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, बर्गन ग्रुप, के.एम.जी इन्फोटेक, स्मार्ट स्कूल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, हेक्सावेयर, वाटरटेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, इन टाइम टेक विजन्स प्राइवेट लिमिटेड, मेटाक्यूब, नेटप्रो सिस्टम्स, 221 बी बेकर स्ट्रीट, स्वराज वाटर प्राइवेट लिमिटेड, केप इलेक्ट्रिक, सूद टॉवर , सिम्प्लीफोर्स टेक्नोलॉजी, पैराडाइज टाइनी टॉट्स, मार्केटिंग माइंडज़, सनरेज़ इमेज टेक्नोलॉजी, कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च, ग्लोबल लॉजिक, राजदीप इन्फो टेक्नो, एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वैभव ग्लोबल लिमिटेड, इटेनिक टेक्नोलॉजीज, माइंडट्री, फ़्लेक्स सर्विसेज प्राइवेट। लिमिटेड (सिंपल फोर्स), हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, एलियांज पार्टनर्स, रिलायंस कैपिटल, ब्रिल टेक्नो प्रा। लि।, इंस्टा मेडिको एंड इट सर्विसेज (डिवाइन कम्युनिकेशन), एक्सिस आईटी प्राइवेट लिमिटेड, हाइपर फिल्ट्रेशन प्राइवेट लिमिटेड आदि है।  

इन छात्रों को मिली प्सेसमेंट

यू.ई.एम जयपुर के विद्यार्थिओं को मिले प्रस्ताव जैसे :- 1 छात्र -सयान मुखर्जी को 7 नौकरी के प्रस्ताव मिले, 1 स्टूडेंट- ममता उरांव को 6 जॉब ऑफर मिले, - 4 स्टूडेंट- उदेशे पारीक, स्लोके जैन, मौलीना बंद्योपाध्याय, नेहा ठाकुर को 5 जॉब ऑफर मिले, 6 छात्रों- मधुरिमा देब चौधरी, सुप्रियो महंत, श्रीतमा सेनगुप्ता, टिटेन रॉय, रितिक जाना और एल-हेडन शेरपा को 4 नौकरी के प्रस्ताव मिले, 12 छात्रों- सोहम गंगोपाध्याय, जयशिश चौधरी, राजश्री रॉय चौधरी, रोहित चक्रवर्ती, वर्षा दत्ता, तपसुंदर कर, सुप्रतीक सेन, सौरव चक्रवर्ती, संदीप नंदी, प्रियंका झा, बैलेरी नेओजी और अनिर्बान चक्रवर्ती को 3 जॉब ऑफर मिले,  22 छात्रों- को 2 जॉब ऑफर मिले, तथा अन्य सभी छात्रों को कम से कम 1 नौकरी का प्रस्ताव मिला है। साथ ही 3 छात्रों- अनुभा सरकार, नेहा ठाकुर और श्रीदीप देब रॉय को प्रति वर्ष 12 लाख रुपये की नौकरी की पेशकश मिली है।  

Suggested News