ओवरटेक करने में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, महिला की हुई मौत

MUZAFFARPUR: बिहार में सड़क हादसा बढ़ते जा रहा है। आए दिन सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली जा रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां ओवरटेक करने में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला दिया है। इस घटना में महिला की मौत हो गई है। वहीं पति गंभीर रूप से घायल है।
दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवनपुर रेवा रोड में एक ट्रक द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर मे बाइक सवार दम्पति को कुचल दिया गया। वहीं ट्रक की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने भीड़ से उक्त चालक को छुड़ाया और लेकर अपने साथ निकल गयी। साथ ही साथ पुलिस की टीम ने घटनास्थल से डेड बॉडी को भी उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान बबीता देवी के रूप में हुई है। जो अपने पति रंजीत कुमार के साथ शहर में किसी काम से आए थे।
बता दें कि दंपति मूल रूप से जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा बसंतपुर के रहने वाले थे। मामले की जानकारी देते हुए सादर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि एक ट्रक ओवरटेक के दौरान बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी थी। जिसमें महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक और चालक को पुलिस कब्जे में ले ली है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान लोगों ने ट्रक चालक की भी पिटाई कर दी थी ।