बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बांका में अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

बांका में अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

BANKA : बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैस बॉटलिंग प्लांट मसुदनपुर के पास  भागलपुर से आ रही ट्रक ने पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मार दिया। इसके बाद ड्राईवर ट्रक लेकर फरार हो गया। इस घटना में क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन एवं एस आई रितेश कुमार समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं तीन पुलिसकर्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एस आई रितेश कुमार अपने दलवाल के साथ मिर्जापुर गांव फ्रॉड केश के मामले में जांच पड़ताल करने गये थे। जहां उक्त व्यक्ति किसी कंपनी का नाम बता रहे थे। मामले को संज्ञान में लेकर वापस बाराहट थाना आ रहे थे। इसी दौरान भागलपुर से तेज रफ्तार से आ रहे  ट्रक ने गैस बॉटलिंग प्लांट के पास पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें पीछे बैठे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दे की भागलपुर दुमका मुख मार्ग आए दिन इस तरह की घटना घटती रहती है। इसी कड़ी में पुलिस की गाड़ी को ट्रक चालक टक्कर मारकर बाराहाट थाना क्षेत्र होते हुए भागने में सफल हो गया। ऐसे में बाराहाट थाना पुलिस को खुलेआम चुनौती देने के बराबर है।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Suggested News