पटना में मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पटना में मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

PATNA: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार आए दिन कोई न कोई अपराध की घटना राजधानी में देखने को मिल रही है। ताजा मामला अगमकुआं का है जहां एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है।  

दरअसल, यह मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित बड़ी पहाड़ी के पास की है। जहां पर एक अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बता दें कि, मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा जिस युवक का शव मिला है उसकी हत्या गोली मारकर की गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।  

वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अगमकुआं थाने की पुलिस ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है


Find Us on Facebook

Trending News