ओवैसी के आवास पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, घर पर फेंके गए पत्थर

NEW DELHI : खबर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी है, जिनके दिल्ली स्थित घर पर हमला होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि  दिल्ली के अशोका रोड स्थित ओवैसी के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है। हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एडिशनल डीसीपी ने उनके आवास का दौरा किया। पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है।

शाम साढ़े पांच की है घटना

ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ओवैसी ने कहा, "मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा तो मैंने खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और चारों ओर पत्थर पड़े हुए पाए। मेरे नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके।

दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

एआईएमआईएम प्रमुख ने यह भी कहा कि उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है। ओवैसी ने कहा कि यह चौथी बार है जब इस तरह का हमला हुआ है। सांसद ने कहा कि मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे हैं, इसलिए दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस को पत्र लिख दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। फिलहाल, इस पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Nsmch
NIHER