रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी ने किया प्रचार, एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल की जीत का किया दावा

रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

PURNEA : पूर्णिया के रुपौली विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर आज केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ओरलाहा गांव पहुंचे। जहाँ मांझी ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल की जीत होगी। 

वहीँ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोग डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों से खुश है। और विकास कार्यों के आधार पर विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनका नाम लेकर मैदान में हैं। वैसे लोगों के झांसे में नहीं आना है। यहां से एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल है और उनकी जीत पक्की है।

बताते चलें जदयू की विधायक रही बीमा भारती के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है। इसके बाद उन्होंने राजद का दमन थामकर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। फिलहाल कल यहाँ चुनाव प्रचार का कम खत्म हो जाएगा। वहीं 10 जुलाई को यहाँ चुनाव कराये जायेंगे। 

Nsmch
NIHER

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट