बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत्त अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक हटेंगे, शिक्षा विभाग ने 7 दिनों में मांगी सूची

बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत्त अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक हटेंगे, शिक्षा विभाग ने 7 दिनों में मांगी सूची

पटनाः बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत्त अप्रशिक्षित शिक्षट हटेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है।प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों की सूची एक सप्ताह में मुख्यालय भेजने का आदेश दिया है।

पत्र में कहा गया है कि आटीई की धार-23-2 में संशोधन करते हुए यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है कि 31.3.2019 तक सभी राज्यों के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर लेना है।

इसलिए 1 अप्रैल 2019 से किसी भी अप्रशिक्षित शिक्षक को सेवा में नहीं रखा जाएगा।एवं उन्हें सेवामुक्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

निदेशक ने सभी डीईओ को कहा है कि अप्रशिक्षित शिक्षकों के संबंध में पूरी जानकारी मसलन नियोजन इकाई से लेकर विद्यालय,नियुक्ति की तिथि और अप्रशिक्षित रहने की वजह के साथ रिरपोर्ट भेजें।

Suggested News