बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी विधानसभा चुनाव : सीएम योगी ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा जाना पहचाना गुंडा'

यूपी विधानसभा चुनाव : सीएम योगी ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा जाना पहचाना गुंडा'

Desk. अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. नेताओं के बयान में भी कटुता दिनों-दिन तेज हो रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार के समय एक नारा चला था, 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा जाना पहचाना गुंडा.'

सीएम योगी ने आजमगढ़ की सगड़ी तहसील में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए जनसभा को भी सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के नाम पर राजनीति तो की, लेकिन जब भी गरीबों और दलितों पर अत्याचार होता था, तब वे लोग मौन साध लेते थे. उन्होंने सपा नेता आजम खां पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब आजम खान मंत्री थे, उस समय रामपुर में दलितों को उजाड़ा जा रहा था. तब सपा अत्याचार करा रही थी, तब कांग्रेस मौन थी.

योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार के समय अराजकता ही उसका पर्याय बन गया था. देश के अंदर एक नारा चला था. जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा जाना पहचाना गुंडा, लेकिन गुंडागर्दी की कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है. योगी ने कहा कि सपा के गुंडाराज का सबसे बड़ा भुक्तभोगी आजमगढ़ था. आजमगढ़ के नौजवान जब बाहर जाते थे तो उन्हें धर्मशाला या होटल में कमरा नहीं मिलता था. 


Suggested News