UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है आदमखोर भेड़ियों ने दो अलग-अलग गांव में हमला किया है जिसमें 11 साल की बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है वहीं दूसरे गांव में 10 साल की बच्ची घायल हुई है हालांकि पांचवें भेड़िए के पकड़े जाने के बाद दो अलग-अलग जगह पर एक ही रात में हमले से ग्रामीण दहशत में है और सवाल पूछ रहे हैं कि बहराइच में अभी और कितने आदमखोर भेडिया हैं माना जा रहा था कि बहराइच में 6 आदमखोर भेड़िए घूम रहे हैं लेकिन पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद भी बहराइच के दो अलग-अलग गांव में हुए हमले से ग्रामीण दहशत में है।
कछार के इलाके में भेड़िये के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार की देर रात भी खैरीघाट थाना के भवानीपुर ग्राम पंचायत के कोरियन पुरवा में बरामदे में सो रही एक महिला भेड़िये के हमले में घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कोरियन पुरवा में 50 वर्षीय पुष्पा देवी बरामदे में लेटी थी। देर रात भेड़िया दबे पांव पहुंचा और गर्दन दबोच ली। चीख सुनकर परिजन दौड़े। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। भेड़िया वहां से भाग निकला। मंगलवार की देर रात हरदी थाना के गड़रियन पुरवा निवासी 11 वर्षीय सुमन व खैरीघाट थाना के महजिदिया निवासी 12 वर्षीय शिवानी पर हमला कर घायल कर दिया था। फिलहाल लगातार हो रहे भेड़िए के हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। भेड़िए का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा।