बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP ELECTION : दो दिनों में शुरू हो जाएगा नामांकन, लेकिन JDU की 23 सीटों की सूची पर भाजपा से अब तक नहीं मिला जवाब, बात नहीं बनी तो अकेले लड़ेगी

UP ELECTION : दो दिनों में शुरू हो जाएगा नामांकन, लेकिन JDU की 23 सीटों की सूची पर भाजपा से अब तक नहीं मिला जवाब, बात नहीं बनी तो अकेले लड़ेगी

UP DESK. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जारी हो गयी है. प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 14 जनवरी से नामांकन शुरु हो जाएगा, लेकिन जदयू की सूची पर भाजपा ने अब तक जवाब नहीं दिया है. उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जदयू ने भाजपा को 23 सीटों की सूची सौंपी थी, लेकिन चुनाव की तारीख जारी हो जाने के बाद भी भाजपा की तरफ से अभी तक इस पक कोई जवाब नहीं आया है. ऐसे में यूपी में जदयू का भाजपा से गठबंधन टूटने के कागार पर आ गया है.

वहीं उत्तर प्रदेश विधान साभा चुनाव के लिए जदयू ने उत्तर प्रदेश में 51 सीटों पर तैयारी भी शुरू कर दी है. भाजपा द्वारा उचित सीटें नहीं मिलने पर जदयू यूपी में अपने दम या फिर किसी और दल के साथ जा सकती है. भाजपा से जवाब नहीं मिलने पर जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने बीजेपी को दो टूक भी सुनायी है. साथ ही उन्होंने भाजपा को एक-दो दिन का अल्टीमेटम भी भी दे दिया है. उन्होंने कहा है, जदयू अकेले भी उत्तर प्रदेश के अंदर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. भाजपा एक-दो दिनों में सकारात्मक बात करें नहीं तो हम अकेले लड़ेंगे.'

उत्तर प्रदेश में 2007 में जदयू 20 और 2012 में 18 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इन दोनों चुनाव में उसका प्रदर्शन खराब रहा था. 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर में जदयू ने चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. अब जदयू ने मन बनाया है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव बीजेपी के साथ लड़े, लेकिन भाजपा की तरफ से सकारात्मक बात नहीं हो पाई है. लिहाजा यदि बात नहीं बनती है तो जदयू अकेले चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है.

Suggested News