Bihar News: पटना में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां, मचा हड़कंप
Bihar News: पटनासिटी के इलाहीबाग में कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दमकल की गाड़ियों को बुलाई गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कपड़े की गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। दरअसल, मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग स्थित एक कपड़ के गोदाम की है।
कपड़े के गोदाम में लगी आग
जानकारी अनुसार अचानक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग लगते ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही मौके पर चार से पांच दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी मात्रा में कपड़ा रखा हुआ था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
जांच में जुटी पुलिस
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि आग से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट