उत्तर प्रदेश के बहराइच जिलें में इन दिनों जंगली जानवरो ने आतंक मचा रखा है। इन जानवरों के हमले से कई लोगों की जान चली गई है तो कई लोग घायल हो गये हैं। इसी कड़ी में जंगली जनवरों ने मोहब्बत के लिए मशहूर शहर आगरा में भी अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इस जानवर ने रात के अंधरे में ऐसा दहशत मचाया कि इसके के हमले से कई महिलाएं एवं बच्चे घायल हो गए । हालाकिं अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला करने वाला जानवर किस प्रजाति का है।
इस जानवर ने आगरा के पिनाहट ब्लॉक के पिढौरा गांव आतंक मचाया है। जंगली जानवर के हमले से गांव वाले दहशत में आ गए हैं। इस जानवर के हमले से आधा दर्जन गांव वाले घायल भी हो गए हैं जिसमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को जंगली जानवर ने रात के अंधेरे में घायल किया है। खूंखार जानवर ने उस वक्त हमला किया जब ग्रामीण रात के अंधेरे में गहरी नींद में थे। हमला होते हीं वहां चीख-पुकार मच गई। चीख सुनकर अचानक गांव वाले एक जगह इक्कठे हो गे और उन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो वहशी जानवर भाग निकला।
इसके बाद इस घटना कि जानकारी वन विभाग को दी गई । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं वन विभाग की टीम हमला करने वाले जंगली जानवर के खोजबीन में जुट गई है। ग्रामीणों ने घायलो के समुचित इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट- रितिक कुमार