बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएमसीएच से डिस्चार्ज किए गए उपेंद्र कुशवाहा, अब दिल्ली के एम्स में कराएंगे जांच

पीएमसीएच से डिस्चार्ज किए गए उपेंद्र कुशवाहा, अब दिल्ली के एम्स में कराएंगे जांच

PATNA: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को पीएमसीएच से छुट्टी मिल गई है। अब वे आगे की जांच दिल्ली जाकर एम्स में कराएंगे। रालोसपा के नेता फजल इमाम मल्लिक ने ये जानकारी दी है।

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा सुधार वर्ना जीना बेकार संकल्प के साथ 26 नवंबर  से आमरण अनशन पर थे। अनशन के चौथे दिन उनकी हालत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें पीएमसीएच में दाखिल करा दिया था। कुशवाहा ने महागठबंधन के साथियों की सलाह पर शनिवार को पांचवें दिन अनशन तोड़ दिया था।

उपेंद्र कुशवाहा ने अनशन स्थल से अस्पताल तक उनके स्वास्थ्य की देखभाल में लगे चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की देखभाल करने के लिए आभार जताया है। फजल इमाम मल्लिक ने बताया कि फिलहाल कुशवाहा तीन हफ्ते के लिए आराम करेंगे। उन्होंने बताया कि कुशवाहा कल दिल्ली रवाना होंगे और डाक्टरों की सलाह के मुताबिक एम्स में अपनी जांच करवाएंगे।

इससे पहले रविवार को शंकर झा आजाद, विनोद यादव, फजल इमाम मल्लिक, मालती कुशवाहा व रेखा गुप्ता सहित पार्टी के दूसरे नेताओं ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

Suggested News