बड़ी खबर : महागठबंधन में सीट शेयरिंग की कवायद तेज, राबड़ी आवास पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा

PATNA : महागठबंधन में सीट शेयरिंग की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में इस वक्त राबड़ी हाउस से बड़ी खबर आ रही है. रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी हाउस पहुंचे है. राबड़ी हाउस के अंदर जाने के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले मिलने दीजिए. बाद में बात करते हैं.
जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ साथ सीट शेयरिंग पर बात हो रही है.
बता दें कि आज ही उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली से पटना लौटे हैं. और पटना एयरपोर्ट पर न्यूज4नेशन से बातचीत करते हुए कहा था कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ सहज है. कोई दिक्कत नहीं है बातचीत चल रही है. दिक्कत तो एनडीए में हो रही है. एनडीए में अवसरवादिता है. वहां लोग सीट शेयरिंग को लेकर उलझे हुए है।
पटना से देवांशु प्रभात की रिपोर्ट