उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान ... नीतीश कुमार को कभी भी मेरी जरूरत होगी तो मैं वहां खड़ा रहूंगा

पटना. जदयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी गठन करने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार को कभी भी मेरी जरूरत होगी तो मैं वहां खड़ा रहूंगा. नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को मोतिहारी में फिर से कहा कि राजद के साथ जाने का नीतीश का फैसला गलत है. वे इसका हमेशा विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से नीतीश कुमार को कभी भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां खड़े रहूंगा. नीतीश कुमार को कभी खून देने की जरूरत पड़ेगी तो मैं सबसे पहले आगे खड़ा रहूंगा. लेकिन जिस लालू यादव के जंगलराज के खिलाफ नीतीश ने आवाज उठाई, वे उन्हीं के साथ चले गए. इसका वे विरोध करते रहेंगे. 

उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग नीतीश कुमार खूब बेइज्जत कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर प्रधानमंत्री बनने का मौका खो दिया है. नीतीश कुमार अपना जनाधार खो दिया है. उनके लोग उनसे दूर हो रहे हैं क्योंकि वे आरजेडी के साथ चले गए हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि लालू परिवार के हाथ में सत्ता नहीं जानी चाहिए. बिहार में सत्ता लालू परिवार के हाथ चली गई तो बिहार के पहले से भी ज्यादा हालत खराब हो जाएंगे.

नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी शराबबंदी की खामिया गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस शराब के नाम पर बर्बरता कर रही है. शराबबंदी कानून बेहद जरूरी है लेकिन बिहार सरकार का निर्णय शराब बंदी कानून को सफल बनाने में नहीं हो रहा है. गरीब लोगों पर इस कानून के नाम पर डंडा चलाया जा रहा है. प्रशासन के लोग गरीबों को परेशान करते हैं. सरकार को देखना होगा कि इस कानून का सही से पालन कैसे हो. उन्होंने कह कि शराबबंदी कानून पालन कराने का सिस्टम है सही नहीं है उसे सुधारने की जरूरत है.

Nsmch
NIHER

नीतीश के महागठबंधन में शामिल होने पर कटाक्ष करते हुए का कि फिर वही जंगलराज वाली स्थिति बिहार में लागू नहीं हो इसलिए हम संघर्ष कर रहे हैं. इस हालात को रोकने के लिए हमेशा दिल बनाकर आवाज उठाया इसको देख कर हम पर ही सवाल उठाया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें कह दिया कि जहां जाना है जाए मगर हम राजद में हम कहीं नहीं जाएंगे आप को जाना है वहां जाइए. हम कुर्सी के लिए राजनीति नहीं करते हैं जो लोग करते हैं वह करते रहें. उन्होंने कहा कि बिहार को बचाना बहुत जरूरी है. नहीं तो फिर से अनर्थ हो जाएगा.