उपेंद्र कुशवाहा का आज करेंगे राजभवन मार्च... रालोजद का नीतीश सरकार की रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप

उपेंद्र कुशवाहा का आज करेंगे राजभवन मार्च... रालोजद का नीतीश सरकार की रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप

पटना. बिहार में जातीय गणना सर्वे रिपोर्ट को भ्रामक बताने वाले राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के प्रुमख उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को राजभवन मार्च करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय गणना रिपोर्ट में गड़बड़ी का दावा किया है. इसी को लेकर वे गांधी मैदान से राज भवन तक मार्च करने वाले हैं. राज भवन मार्च की अगुवाई खुद उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. उनका दावा है कि बिहार के कई लोगों के घरों में जातीय गणना से जुडी टीम ने कोई सर्वे नहीं किया. उन्होंने कहा है कि इसमें जानबूझकर कई जातियों की आबादी को कम करके बताया गया है. 

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने 11 अक्टूबर को भी इसी को लेकर राज्य भर में प्रदर्शन किया था. लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उन्होंने राज्य की नीतीश सरकार से मांग की थी कि जातीय गणना में जो गड़बड़ी हुई है उसे सुधरा  जाए. इसी क्रम में अब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राज भवन मार्च कर रही है. 

Find Us on Facebook

Trending News