वैशाली एक्सप्रेस के AC बोगी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,कर्मियों की सुझबूझ से बड़ा हादसा टला

N4N DESK: बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां  वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बॉगी में शार्ट सर्किट से आग लग गई।हालांकि रेल कर्मियों की तत्परता हादसा टाल दिया गया। जानकारी के अनुसार वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी बॉगी में अचनाक धुआं निकलने लगा। पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। 

आग लगने के बाद  ट्रेन में अचानक अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ट्रेन मे मौजूद रेलकर्मियों और पैंट्रीकार कर्मियों की सूझ-बूझ से बड़ा हासदा टल गया।
 
 खभर के मुताबिक ट्रेन के थ्री एसी के बी-1 बोगी में आग लगी है।आग फैलने की आशंका को लेकर यात्रियों में हड़कम्प मच गया। हालांकि ट्रेन स्टाफ ने तत्परता दिखाई और जल्दी ही आग फैलने से रोक दिया गया।

वैशाली एक्सप्रेस समस्तीपुर के रास्ते नई दिल्ली को जाती है।घटना तेघड़ा और बछवाड़ा स्टेशन के बीच है।आग की खबरों के बीच समस्तीपुर स्टेशन को इसकी सूचना दी गई।