BIG BREAKING : वैशाली में गोली मारकर अपराधियों ने की शख्स की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

VAISHALI : हाजीपुर पान हाट के समीप अपराधियों ने पटना के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दल बल के साथ पहुंचे और गोली लगे हुए व्यक्ति को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

अभी तक गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि मृतक व्यक्ति की पहचान पटना आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है. एसडीपीओ हाजीपुर द्वारा आलमगंज थाना को सूचित कर परिजनों को सूचना देने के लिए सूचित कर दिया गया है. 

वही गोली मारने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही परिजन पहुंचे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक पर सवार राजेंद्र प्रसाद यादव पटना की तरफ से आ रहे थे. 

तभी पान हाट के पास बाइक सवार दो अपराधी नजदीक से सीने में ताबड़तोड़ दो गोलियां मारकर फरार हो गए. जिसके बाद राजेंद्र प्रसाद यादव वहीं पर गिर गए. जिनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट