वैशाली : पुलिस कस्टडी में शख्स की मौत मामले में एसपी ने की कार्रवाई, थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

VAISHALI : पुलिस अभिरक्षा में शख्स के मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. जिले के एसपी मनीष ने कटहरा थाना प्रभारी कृष्णदेव को निलंबित कर दिया है. उनपर कार्य में लापरवाही करने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार महुआ एसडीपीओ की रिपोर्ट आने पर अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है. 

बताते चलें की आज सुबह पुलिस अभिरक्षा में ही शख्स की मौत की खबर सामने आई थी. पुलिस ने अमरजीत चौधरी को पत्नी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया था. जहां कटहरा थाने के पुलिस अभिरक्षा में उसकी मौत होने की खबर आई. 

घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष कुमार ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. वहीँ मामले की जांच की जा रही है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट