बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध मिट्टी खनन मामले में वन विभाग ने की कार्रवाई, एक ट्रैक्टर और जेसीबी किया जब्त

अवैध मिट्टी खनन मामले में वन विभाग ने की कार्रवाई, एक ट्रैक्टर और जेसीबी किया जब्त

BAGAHA : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र संख्या टी-27 में अवैध मिट्टी खनन करते एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रेलर को वन पदाधिकारियों ने जब्त कर लिया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ नीरज नारायण के दिशा निर्देश पर वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर और गोनौली वन क्षेत्र के वन कर्मियों की संयुक्त कार्रवाई में अवैध  मिट्टी खनन के मामले को लेकर एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया. 

रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल से एक अन्य ट्रैक्टर को चालक लेकर भागने में सफल रहा है. दोनों ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन की शिनाख्त कर ली गई है. उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सूत्रों की मानें तो मिट्टी खनन कर अवैध रूप से गंडक नदी से सटे बन रहे एप्रोच पथ पर और विकास कार्यों में इस मिट्टी की भराई की जा रही है. 

घटनास्थल से जेसीबी और ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे हैं. रेंजर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में वन्य प्राणी अधिनियम के तहत वन्यजीवों के अधिवास को नुकसान पहुंचाने के मामले में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News