बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैष्णो देवी के तीर्थ यात्रियों को मोदी सरकार का तोहफा, नई दिल्ली से कटरा बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वैष्णो देवी के तीर्थ यात्रियों को मोदी सरकार का तोहफा, नई दिल्ली से कटरा बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वैष्णो देवी के भक्तों के लिए केंद्र सरकार बड़ा तोहफा लेकर आई है। देश की सबसे तेज तफ्तार ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' अब नई दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी। नई दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस आठ घंटे में पूरी करेगी। अभी इस दूरी को पूरा करने में 10 से 12 घंटे लगते हैं। इस रूट पर चलने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की नई रेक बनकर तैयार है। 

नई दिल्ली से कटरा के बीच यह ट्रेन तीन स्टेशनों अंबाला, लुधियाना और जम्मू तवी पर रुकेगी. जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से लुधियाना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. 

इस ट्रेन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस दिन के भीतर ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
 

बता दें कि मेक इन इंडिया अभियान के तहत देश में बनी वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले T-18 नाम दिया गया था. फरवरी महीने में सबसे पहले इसे नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलाया गया था. खुद पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस ना सिर्फ सेमी हाई स्पीड ट्रेन है बल्कि इसमें सुरक्षा और उच्च तकनीकि पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.

Suggested News