वीणा देवी ने अनंत सिंह की पत्नी पर उठाए सवाल, पूछा- अपने बाप दादा और नैहर का नाम बताए नीलम देवी

PATNA : मुंगेर की सांसद और लोजपा नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने विवादित बयान दिया है। वीणा देवी के बयान से राजनीतिक बवाल मचना तय माना जा रहा है। मोकामा में जनसभा को संबोधित करते हुए वीणा देवी ने मुंगेर से कांग्रेस उम्मीदवार और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी से पूछा है कि वो अपनी बाप-दादाओं का और अपनी नैहर का नाम बताए। 

वीणा देवी ने कहा कि वो नीलम देवी नहीं बल्कि नीलम खातून है और जनता को नीलम देवी बनकर गुमराह कर रही है। बताया जा रहा है कि वीणा देवी जिस समय जनसभा को संबोधित कर रही थी उक्त मंच पर लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, भाजपा के नंद किशोर यादव, डॉ सी पी ठाकुर ,जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार मंच पर मौजूद थे। 

इसके साथ ही वीणा देवी ने अपना वादा याद दिलाते हुए कहा कि मैंने आपसे कहा था कि लड़ूँगी तो मुंगेर से वरना घर बैठूंगी तो मैं घर बैठ गई । अब आप लोग ललन बाबू को जिताकर अपना धर्म निभाएं और देशहित में फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायें।

बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट पर एनडीए के ललन सिंह और महागठबंधन के नीलम देवी के बीच आमने-सामने की टक्कर है।