पटना : कोरोना संक्रमण को रोकन के लिए पटना नगर निगम ने बड़ फैसला लिया है. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए पटना नगर निगम ने पटना की सभी बड़ी सब्जी मंडियों को बंद करने का आदेश दिया है. निगम के मुताबिक सब्जी मंडियों में भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
डोर टू डोर होगी सब्जियों की बिक्री
पटना नगर निगम ने राजेंद्र नगर सब्जी और एवं दीघा सब्जी मंडी से अस्थायी दुकानदारों से अपील की गई कि मंडी को खाली कर ठेले या ई-रिक्शा के माध्यम से फल, सब्जी की डोर-टू-डोर बिक्री करने का निर्देश दिया है.
निगम ने बताया है कि जिन दुकानदारों के पास ठेला या रिक्शा नहीं है उनके लिए नए स्थान पर सरकारी जमीन पर (अस्थायी) बिक्री केंद्र की व्यवस्था की जाएगी. रिहाइशी इलाकों में इन आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता बनी रहे और लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन हो यह सुनिश्चित करते हुए विक्रेताओं को जगह उपलब्ध करायी जाएगी.