PATNA : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल सिखों के दसवें गुरु श्री गुरू गोविंद सिंह जी के जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरूद्वारा में सपरिवार मत्था टेक, गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मौके पर स्थानीय ग्रंथी ने सभी को अंगवस्त्र व सिरोपा पहना कर गुरूघर का आशीर्वाद दिया। इससे पहले गुरुद्वारा पहुंचने पर बिहार प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा और महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह व महासचिव इंद्रजीत सिंह ने गुरुघर की स्मृति चिन्ह और गुरु जी के जीवनी पर आधारित पुस्तक उन्हें भेंट की।
गुरुद्वारा दर्शन के उपरांत मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें समय मिलता है गुरु जी के दरबार में हाजिरी लगाने आ जाते हैं। यहां आने पर काफी सुकुन मिलता है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन आने वाले प्रकाशोत्सव की तैयारी में जुटा है। आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं को लेकर आवश्यक व्यवस्था करने में प्रशासन जुटा हुआ है। पिछले साल की भांति इस साल भी गुरुपर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। मौके पर राजेश साह, अमित कनोडिया, नवल किशोर सिन्हा, राजू जायसवाल, मयंक जायसवाल, विनय कुमार, संतोष जायसवाल, विनय बिट्टू, दयानंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट