रोहतास जिला के डेहरी से है। डेहरी के भैंसहा मध्य विद्यालय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें डिहरी के नए एसडीएम आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठकर पठन पाठन की बातें कर रहे हैं।
आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह का बच्चों के साथ जमीन पर बैठा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे आईएएस अधिकारी को कविता सुना रहे हैं तथा अधिकारी भी ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। बता दे कि इन दोनों शिक्षा विभाग द्वारा तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे लोग समय पर विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करें। यह तस्वीर इसी दौरान की है। हालाकि न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता , लेकिन वीडियो देखकर लोग सरकारी स्कूलों में बदलाव की बात करने लगे हैं।
बताया जाता है कि डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह लगातार विभिन्न स्कूलों का भ्रमण कर रहे हैं तथा बच्चों से लगातार संवाद स्थापित कर रहे हैं। यह वायरल वीडियो उसी दौरान की है।