बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बक्सर लोकसभा क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, डीएम बोले-अधिकारियों के समझाने पर माने मतदाता

बक्सर लोकसभा क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, डीएम बोले-अधिकारियों के समझाने पर माने मतदाता

BUXAR : आज सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर आज बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं। ऐसे में कई जगहों पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। ऐसा ही मामला बक्सर जिले के ब्रहमपुर विधानसभा क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में सामने आया है। जहाँ लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। 

इस मामले को लेकर डीएम ने कहा की वाट्सएप्प के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें वहां के ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात की जा रही है। वीडियो के सापेक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने कहा की बक्सर जिला के पिपराढ़ गांव में वोट बहिष्कार की सूचना पर बूथ संख्या 308 पर पहुंचे हुए थे। जहां ग्रामीणों को समझाया गया।

डीएम ने कहा की कुछ लोगों ने मतों का प्रयोग किया है। लेकिन अभी भी गांव के अधिकतर लोगों ने वोट नहीं किया है। इसलिए इसे पूर्णत: वोट बहिष्कार नहीं कहा जायेगा। बता दे की ग्रामीणों की सड़क और सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से नाराजगी है। जिसको लेकर बूथ संख्या 308 पर 11 बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ था। हालाँकि डीएम के समझाने के बाद कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट 

Editor's Picks