गर्लफ्रेंड संग रोमांस कर रहे युवक की ग्रामीणों ने जबरन करा दी शादी, नाराज दूल्हे ने दुल्हनिया ले जाने से किया इनकार, बोला-हम नहीं रखेंगे, बाबूजी अब जानें

गर्लफ्रेंड संग रोमांस कर रहे युवक की ग्रामीणों ने जबरन करा द

PATNA  : नौबतपुर में एक प्रेमी जोड़े के प्यार की हैरान कर देने वाली मामला सामने आई है। दरअसल, ग्रामीणों ने युवक को उसकी प्रेमिका के साथ गंदी हरकत करते पकड़ लिया। बाद में मंदिर में खरमास माह में ही बिना शुभ मुहूर्त के दोनों की जबरन शादी करा दी। लेकिन, शादी के बाद ही युवक का सारी आशिकी खत्म हो गई और उसने युवती को घर ले जाने से इनकार कर दिया। 

बताया जाता है कि नौबतपुर के चर्रा गांव निवासी संजीत कुमार को पटना के राजीव नगर निवासी रजनी से प्यार हो गया। पिछले पांच सालों से प्रेमी जोड़े के बीच अफेयर चला आ रहा था। आरोप है कि शादी का झांसा देकर संजीत लड़की के साथ यौन शोषण करता था। शनिवार की रात दोनों को आपत्तिजनक हालत में बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर गोनवां गांव के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। 

शादी की बात सुनकर लड़के ने इंकार कर दिया, लेकिन ग्रामीणों ने मंदिर में दोनों की जबरदस्ती शादी करा दी। लड़की शादी से बेहद खुश है, जबकि लड़के ने कहा है कि वो इस लड़की से सिर्फ फोन पर बात करता था। वहीं यौन शोषण के आरोपों को लड़के ने नकार दिया है। 

उसे कहा कि, 'मैं इस शादी से खुश नहीं हूं, गांव के लोगों ने शादी जबरदस्ती करा दी है, अब मैं कुछ नहीं जानता हूं, मेरे बाबूजी अब समझें. वही, नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

REPORT - SUMIT SINGH