सत्संग में प्रवचन सुनकर ऑटो से वापस लौट रहे गांव के लोग, तेज रफ्तार ट्रक ने पहुंचा दिया अस्पताल

AURANGABAD : औरंगाबाद ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना अंबा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के पास की है। बताया जाता है की सभी घायल व्यक्ति हरिहरगंज थाना के रहने वाले हैं। जो सत्संग सुनने औरंगाबाद आए हुए थे। सत्संग समाप्त होने के बाद ऑटो पर सवार हो अपने घर को जा रहे थे। जैसे ही अंबा पावर ग्रिड के पास पहुंचने की अनियंत्रित एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से कुटुंबा रेफरल अस्पताल लाया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सभी घायलों को औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है जिसमें तीन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।