VIRAL : बॉलीवुड स्टाइल में गाने पर जमकर थिरकी सपना चौधरी, देखें वीडियो

NEWS 4NATION डेस्क : हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड स्टाइल में बॉलीवुड गाने पर जमकर थिरकती नजर आ रही हैं. दिल्ली के एक इवेंट में किया गया सपना चौधरी का यह डांस लोगों को खूब भा रहा है. अपने देशी डांस अंदाज से लोगों को लुभाने वाली सपना चौधरी बॉलीवुड स्टाइल में भी पूरी तरह से फिट बैठ रही हैं.

सपना चौधरी ने डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' और 'हम्मा-हम्मा' गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो में सपना का बदला हुआ अवतार भी देखने को मिल रहा है. उनका लुक काफी स्टाइलिस्ट लग रहा है. उनके इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चूका है.
<blockquote class="instagram-media" data-instgrm-captioned data-instgrm-permalink="https://www.instagram.com/p/BlOGYutg-Dn/" data-instgrm-version="9" ><div > <div > <div ></div></div> <p > <a href="https://www.instagram.com/p/BlOGYutg-Dn/" target="_blank">Fabulous event in Delhi - Bollywood style 😀 #Bollywood #danceperformance #delhi</a></p> <p >A post shared by <a href="https://www.instagram.com/itssapnachoudhary/" target="_blank"> Sapna Choudhary</a> (@itssapnachoudhary) on <time datetime="2018-07-14T17:25:20+00:00">Jul 14, 2018 at 10:25am PDT</time></p></div></blockquote> <script async defer src="//www.instagram.com/embed.js"></script>
बता दें कि हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी बिग बॉस-11 में आने के बाद लाइम लाइट में आ गईं है. उन्हें मूवी में भी काम मिलने लगा है. सपना चौधरी लगातार अपने फैंस को अपना नया अवतार दिखा कर चौंका रही हैं. एक ओर जहां उनके शॉकिंग मेकओवर से फैंस हैरान हो रहे हैं तो वहीं अब उनका बॉलीवुड स्टाइल डांस लोगों को चौंका रहा है.