बगैर संबद्धता के चल रहे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों में नामांकन पर लगी रोक पर हुआ हंगामा

पटना। बिना मान्यता के चल रहे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पावन कॉलेजों पर नामांकन लेने के लिए रोक को लेकर मंगलवार को विधानसभा परिषद में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सरकार ने यह इन कॉलेजों पर हुई कार्रवाई को कुछ समय के लिए रोकने का फैसला किया है। आदेश जारी किया

दरअसल हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग ने पत्र लिखकर राजभवन को सभी विश्वविद्यालय के बगैर संबंदन के नामांकन करने वाले कॉलेजों के खिलाफ बीते वर्ष एफआई आर दर्ज कराने की मांग की थी इस क्रम में वीकेएसयू विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों के प्रिंसिपल और सचिव के खिलाफ भी एफआई आर दर्ज होना था। शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह कार्यवाही हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग और राजभवन सचिवालय के द्वारा की गई थी।

सदन में हंगामे के बाद फिलहाल इन 52 कॉलेजों के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर पर रोक लगा दी गई है। विधान परिषद ने तत्काल शिक्षा विभाग और राजभवन सचिवालय को इस संबंध में आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए।